Sat. Nov 16th, 2024

जनसुनवाई में नगर निगम, लोनिवि, विद्युत विभाग की रहीं सर्वाधिक शिकायतें

विकासखंड रायपुर में बृहस्पतिवार को प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 150 शिकायतें आईं, इसमें अधिकतर नगर निगम, लोनिवि, विद्युत विभाग, वन विभाग, जल निगम, सिंचाई, जल संस्थान, राजस्व, एमडीडीए, समाज कल्याण विभाग की रहीं। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका समय से समाधान करें। लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, जिनका निस्तारण अधिकारी अपने स्तर पर कर सकते हैं। जिनका निस्तारण उच्चस्तर पर होना है उन शिकायतों को अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को प्रेषित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देश दें।

जनसुनवाई विकासखंड रायपुर में 2.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय में तकनीकी कार्मिक तैनात न किए जाने की शिकायत मिली। इस पर मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। पेयजल से संबंधित शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि जनपद में छह डिवीजन होने के बावजूद पेयजल संबंधी शिकायतें नहीं होनी चाहिए। अपर राजीव नगर में सीवर संबंधी शिकायतों पर जल संस्थान को समाधान करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जी ने क्षेत्रीय विधायक रायपुर के साथ मालदेवता के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र और खेरी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, ब्लाक प्रमुख रायपुर ममता देवी, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *