Sat. Nov 16th, 2024

ड्रोन से रखी जाएगी आपदा प्रभावित क्षेत्र में नजर

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। किसी भी क्षेत्र में आपदा आने पर उसकी स्थिति का पता लगाने के लिए प्रशासन अब ड्रोन का सहारा लेगा। ड्रोन के माध्यम से वास्तविक स्थिति का पता लगने के बाद प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत का कार्य करेगा। बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम अबरार अहमद के नेतृत्व में आपदा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी उपकरण अच्छे से जांच लें कि वह चालित स्थिति में हैं या नहीं। अगर नहीं हैं तो उसे ठीक कराया जाए ताकि जरूरत के समय उसका उपयोग किया जा सके। इस दौरान आपदा प्रबंधन टीम ने एसडीएम को रास्ते बंद होने के बाद भी क्षेत्र की स्थिति का पता ड्रोन से लगाने की तकनीक से अवगत कराया।

एसडीएम ने सभी विभागों और राजस्व उपनिरीक्षकों सहित होमगार्ड को आपदा के दौरान किसी भी प्रकार के अवकाश पर न रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा आने पर प्रभावितों को हर संभव मदद देने के लिए तैयार रहें। इस मौके पर तहसीलदार चंद्र सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक में आपदा से जुड़े विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *