निर्माण कार्याें की मॉनिटरिंग के लिए कनिष्ठ अभियंता तैनात करें‘
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पिछले एक साल से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों में पर्याप्त संख्या में श्रमिक लगाने और जल्द शेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता की तैनाती करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को डीएम ने वचुर्अली अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग पर बेंच, साइनेज, यात्री शेड लगाएं। हेमकुंड साहिब में रेस्क्यू हेलिपैड और घोड़ा पड़ाव पर शेड निर्माण में तेजी लाते हुए आगामी सितंबर माह से पहले सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि पुलना से घांघरिया (9 किमी) तक कई कार्य पूरा कर लिए गए हैं। जबकि पैदल मार्ग के कार्य इसी माह जुलाई तक पूरा कर लिए जाएंगे। इस मौके पर लोनिवि के ईई संजय सिन्हा, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली और गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह आदि मौजूद रहे।