बेस अस्पताल में शुरू हुआ आयुष्मान कियोस्क कक्ष
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में अटल आयुष्मान उत्तराखंड/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कियोस्क कक्ष का शुरू हो गया। बुधवार को बेस अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में स्थापित आयुष्मान कियोस्क कक्ष का बेस अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी, पूर्व पीएस डॉ. बीसी काला ने इसका उद्घाटन किया। प्रभारी पीएस डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि आयुष्मान कियोस्क कक्ष के संचालित होने से मरीजों को आयुष्मान योजना का तत्काल लाभ मिलेगा। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनाए जाएंगे। इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक बलवीर सिंह रावत, आयुष्मान के जिला समन्वयक प्रीतम कुमार, आरोग्य मित्र नितेंद्र सिंह नेगी, पवन कुमार, वर्षा, वरिष्ठ फार्मासिस्ट डीएस नेगी, फार्मासिस्ट अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।