Sun. Nov 24th, 2024

लंबित प्रकरणों की विवेचना जल्द पूरी करे पुलिस : डीएम

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने अभियोगों में समयबद्ध ढंग से विवेचना करने के साथ लंबित प्रकरणों की विवेचना जल्द पूरी करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक ली। डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली में अभी से तेजी लाई जाए ताकि वार्षिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बड़े-बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व और नियमित पुलिस को विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त समन, नोटिस, वारंट की व्यक्तिगत तामीली करने के निर्देश दिए। डीएम ने एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव को राजस्व में वृद्धि लाने के साथ यातायात नियमों का पालने कराने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने के साथ नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसडीएम, पुलिस, परिवहन विभाग संयुक्त अभियान चलाए।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को सरकारी सस्ता गल्ला, पेट्रोल पंप और गैस वितरण प्रणाली पर प्रभावी निगरानी रखने के साथ नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि वर्षाकाल को देखते हुए गैस, डीजल, पेट्रोल का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम सीएस इमलाल, एसडीएम हरगिरि, मोनिका, डीएसपी एसएस राणा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी जीबी उपाध्याय, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed