केएफसी, डोमिनोज और क्रोमा का नगर निगम ने किया 10-10 हजार का चालान
खुले में कूड़ा डालने के आरोप में राजपुर रोड स्थित तीन बड़े प्रतिष्ठानों का चालान किया गया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि राजपुर रोड स्थित डोमिनोज, केएफसी, क्रोमा और मैक डोनाल्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि ये प्रतिष्ठान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। ये सभी खुले में ही कूड़े का निस्तारण कर रहे थे। इस आरोप में केएफसी, डोमिनोज और क्रोमा का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। जबकि, मैक डोनाल्ड को अलग से कूड़ादान लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही इसका एक हजार रुपये का चालान किया गया। यहां ग्राहक खुले में पैकेट फेंक रहे थे। यहां पर कोई अलग से कूड़ादान नहीं रखा गया था। इस संबंध में आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालकों को चेतावनी भी जारी की गई है।