अब ब्लॉक स्तरीय पदक प्राप्त करने वाले भी बन सकेंगे खेल प्रशिक्षक
रुद्रपुर। अब जिला या ब्लॉक स्तरीय खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भी खेल प्रशिक्षक बन सकते हैं। युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले के सातों ब्लॉक में एक-एक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्रशिक्षकों को पीआरडी जवान के बराबर 570 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
युवा कल्याण निदेशालय की ओर से ब्लॉक में खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के लिए विभाग को निर्देश मिल गए हैं। ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सातों ब्लॉक में एनआईएस प्रशिक्षक रखने का प्रावधान किया गया है। खेल प्रशिक्षक गांव-गांव में जाकर 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल सहित अन्य खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण देंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अगर एनआईएस प्रशिक्षक नहीं मिला तो उसके स्थान पर बीपीएड अभ्यर्थी (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त) रखा जाएगा। बताया कि अगर यह भी नहीं मिले तो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त या फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त अभ्यर्थी रखे जाएंगे। अगर इनमें से भी किसी ने आवेदन नहीं किया तो अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त ऐसे जवान जो पूर्व में खिलाड़ी रहा हो। नहीं तो जिले स्तर या ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी खेल प्रशिक्षक बनाने का प्रावधान किया गया है।