Thu. May 1st, 2025

खनन प्रभावित क्षेत्रों मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

चंपावत। जिले की चार तहसीलों चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट और पूर्णागिरि में खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिसके तहत खनन क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों और एएनएम केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी जांचों के लिए आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे।

चालू वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य विभाग को उत्तराखंड खनिज न्यास फाउंडेशन निधि के तहत 91.959 लाख आवंटित कर दिए गए हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को 13 योजनाओं के तहत धनराशि का आवंटन किया गया है। इसमें टनकपुर उप जिला अस्पताल में 10.248 लाख रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए रैन बसेरा, 3.75 लाख से दियूरी और दुधौरी उपकेंद्रों की मरम्मत, महाकाली नदी से लगे रियांसी बमनगांव के तरकुली, रैघांव, मटियाल और सुंगरखाल में 3.90 लाख से बायोमेडिकल बेस्ट बाक्स, शौचालय मरम्मत, पेयजल संयोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बौतड़ी, नायकगोठ, खेतखेड़ा, सूवाकोट, गैडाखाली के उपकेंद्रों की मरम्मत, एएनएएम सेंटर उचौलीगोठ में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। चल्थी पशु चिकित्सालय के जीर्णोद्धार के लिए 20 के सापेक्ष 12 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *