ब्लॉक प्रमुखों ने डीएम से मुलाकात कर बताई समस्याएं
नई टिहरी। जिले के चार ब्लॉक प्रमुखों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में वह स्वयं उपस्थित रहेंगे। ताकि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर होने के साथ ही जिले की गतिविधियों की भी जानकारी ले सकें।
शुक्रवार को जिले के ब्लॉक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष व नरेंद्रनगर के प्रमुख राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात की। उन्होंने दैवी आपदा में ब्लॉकों को भी धनराशि देने, जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों की मरम्मत से लेकर अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। साथ ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में डीएम से उपस्थित रहने का आग्रह किया। डीएम ने पूर्ण आश्वासन दिया। कहा कि क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत हेतु दो-दो लाख तक आगणन ब्लॉक के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने 15 वें वित्त के कार्यो के लिए मिली धनराशि को खर्च करने में तेजी लाने को भी कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप रमोला, जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट आदि मौजूद थे।