38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होंगे विंटर गेम्स
रुद्रपुर। प्रदेश में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स को भी शामिल किया जाएगा। पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए चमोली जिले के औली में आइस हॉकी, स्की, स्नोबोर्ड और लूज खेल को शामिल किया जा रहा है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से विंटर गेम्स को शामिल करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ व प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के जरिये प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है। पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए चमोली जिले के औली को चुना गया है। औली में पूर्व में भी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विंटर गेम्स भी आयोजित हो चुके हैं। औली में हर साल साहसिक शीतकालीन गतिविधियों का लुत्फ लेने बाहरी राज्यों के भी खूब पर्यटक आते हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर पूर्व में देहरादून में हुई बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधू, आईओए और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से 35 खेल आयोजित कराने को लेकर विचार किया गया था।
उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में ओलंपिक में शामिल खेलों को ही वरियता दी जाएगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के चलते इसमें 38 खेलों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए इसमें विंटर गेम्स भी शामिल किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से खेलों के आयोजन को लेकर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
–
चमोली में दिसंबर या जनवरी में होंगे विंटर गेम्स
रुद्रपुर। प्रदेश में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुद्रपुर, गूलरभोज और ऋषिकेश में अगले साल अक्तूबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। देहरादून में शूटिंग, रग्बी, जिमनास्टिक, अर्चरी, एथलेटिक्स समेत 16 खेल कराए जाएंगे। वहीं हल्द्वानी में फुटबॉल, जूड़ो, खो-खो समेत आठ खेल होंगे। हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग, घुड़सवारी तो गूलरभोज और ऋषिकेश में वाटर गेम्स आयोजित होंगे। यूओए के महासचिव डॉ. सिंह ने कहा कि चमोली जिले में आइस हॉकी, स्की, स्नोबोर्ड व लूज खेल का प्रस्ताव भेजा गया है। आयोजक कमेटी की सहमति के बाद दिसंबर या जनवरी में विंटर गेम्स आयोजित किए जाएंगे।