राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में करन ने जीता कांस्य
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में करन सिंह ऐरी ने कांस्य पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। अरुणाचल प्रदेश में नौ से 14 जुलाई तक पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर बालक वर्ग की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथौरागढ़ के ब्रजेश टम्टा ने स्वर्ण पदक जबकि दूसरे मुक्केबाज करन सिंह ऐरी ने 60-63 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। खेल विभाग शीघ्र ही दोनों बॉक्सरों को सम्मानित करेगा। इस माह राष्ट्रीय स्तर की जूनियर और यूथ बालक-बालिका वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की महिला बॉक्सरों ने चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में राज्य की टीम के कोच बिजेंद्र मल्ल और गगन चंद रहे। उनकी इस उपलब्धि पर खेल विभाग, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ, कै. हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग संघ पिथौरागढ़ के पदाधिकारियों, जनपद के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।