हरेला महोत्सव में बिखेरे लोक संस्कृति के रंग
नैनीताल। संस्कृति विभाग के सहयोग और लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से आयोजित हरेला महोत्सव में कलाकारों ने लोक संस्कृति के कई रंग बिखेरे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवाह जन कल्याण समिति अल्मोड़ा ने बग्वाल की आकर्षक प्रस्तुति दी। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या ने दीप जलाकर किया। क्लब की महिलाओं ने शगुन आखर की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। विहान सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा ने छपेली, झोड़ा, लोकनृत्य, नंदा राजजात, हिलजात्रा की आकर्षक प्रस्तुति दी। गायक सूरज कुमार की ओर से हरी बसंता झोड़ा…, जबकि गायिका प्रियंका चम्याल ने हाई काकड़ी दिल मां… आदि कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किए। दल का संचालन देवेंद्र भट्ट ने किया।
इससे पूर्व बाल कलाकार अवर्निका जोशी ने ओ मधुली तू झन जाये बजारा…. में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सांसद भट्ट, विधायक सरिता आर्या, राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, प्रधानाचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश, गोपाल रावत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कयाकिंग एवं कैनोइंग खिलाड़ी नैना अधिकारी, ऐपण के लिए हिमानी कबडवाल, सामाजिक कार्यों के लिए हंस फाउंडेशन के पदमेंद्र बिष्ट को सम्मानित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन, सह संयोजक खष्टी बिष्ट, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष दीपा पांडे, अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, दीपा रौतेला, जीवंती भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति आदि मौजूद रहीं