Wed. Apr 30th, 2025

आपदा मद में केंद्र ने प्रदेश को दिए 413 करोड़ रुपये : अजय

नैनीताल। रक्षा राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देशकेंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार मानसून के दौरान आने वाली आपदा को लेकर भी संवेदनशील है। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को 413 करोड़ रुपये दिए गए हैं जिससे आपदा में त्वरित राहत और बचाव समेत अन्य कार्य किए जा सकेंगे। सांसद भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से भी विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट करने के साथ ही अपेक्षित व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। बीआरओ की ओर से जोशीमठ-मलारी मार्ग पर पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया गया है। रास्ता बनने से करीब 20 सीमावर्ती गावों में संपर्क जुड़ गया है। वैकल्पिक काजवे बनाकर वाहनों का भी आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

कुमाऊं मंडल में कैथलेब न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। शीघ्र 10 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में कैथलैब की स्थापना की जाएगी जिसके लिए नौ करोड़ प्राप्त हो चुके हैं। कहा कि अब कुमाऊं के लोगों को हार्ट से संबंधी बीमारी के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *