उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की मेधावी छात्रा को सांसद निशंक ने किया सम्मानित
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में वरीयता सूची में 15वां स्थान प्राप्त करने वाली पब्लिक इंटर कालेज की मेधावी छात्रा माही को सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्मानित किया। विद्यालय में टिन शेड के लिए सांसद निधि से धनराशि देने की बात भी कही।
रविवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद निशंक ने मेधावी छात्रा माही को माला पहनाकर और चित्र भेंटकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने सांसद निशंक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा,जिला महामंत्री राजेन्द्र तडियाल, विनय कंडवाल, अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, शिक्षक अश्वनी गुप्ता,आशा सेमवाल, रामकिशन, पंकज बहुगुणा और सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।
वहीं, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की पब्लिक इंटर कालेज इकाई से जुडे़ शिक्षकों ने राज्य के अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत 426 तदर्थ शिक्षक के नियमितीकरण की मांग को लेकर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि तदर्थ शिक्षक वर्षों से नियमितीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश काला, रतनेश द्विवेदी, विवेक बधानी, अनीता पाल, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे