ओपीडी का पर्चा बनाने के लिए खुले छह काउंटर
रुद्रपुर। मरीजों को ओपीडी पंजीकरण का पर्चा में बनवाने में हो रही असुविधा को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक में छह नए काउंटर खोल दिए हैं। इन काउंटरों पर ओपीडी का पर्चा कटवाने के बाद मरीज किसी डाॅक्टर की ओपीडी में अपना इलाज करवा सकते हैं। वर्तमान में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल की ओपीडी शिफ्ट हो चुकी है। ऐसे में 80 प्रतिशत मरीजों की ओपीडी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल हो रही है। मरीजों के पंजीकरण का पर्चा बनाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ओपीडी ब्लाॅक में काउंटर की संख्या छह कर दी है। प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि काउंटर की संख्या बढ़ने से मरीजों को ओपीडी का पर्चा कटवाने में अब चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।