अब बनबसा जीजीआईसी में कक्षा छह से संचालित होंगी कक्षाएं
बनबसा (चंपावत)। लंबे समय से जीजीआईसी में कक्षा छह से कक्षाएं शुरू करने की लोगों की मांग पूरी हो गई है। शासन ने राजकीय कन्या पाठशाला को अब कक्षा छह से संचालित करने का शासनादेश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार ने दी है। जीजीआईसी कक्षा नौ से संचालित हो रहा था। अभिभावकों और लोगों की लंबे समय से शासन से यहां कक्षा छह से कक्षाएं शुरू करने की मांग थी। लोगों ने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई थी। सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बताया कि इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने चंपावत के सीईओ कार्यालय को पत्र भेज दिया है। इसमें जीजीआईसी में अब कक्षा छह, सात और आठ की भी कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य समेत नौ प्रवक्ता, सात एलटी, एक प्रवर सहायक, एक कनिष्ठ सहायक, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्तियां करने का भी हवाला दिया गया है।