IPL: RCB ने उठाया कड़ा कदम, डायरेक्टर और कोच को हटाया; आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने सबसे पहले अपने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर को पद से हटा दिया। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी। फ्रेंचाइजी को अब नए कोच की तलाश है। टीम अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेसन और संजय बांगर के साथ फ्रेंचाइजी ने नया करार नहीं किया है। उन्हें हटाने के बाद फ्रेंचाइजी नए कोचों की तलाश कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आरसीबी मौजूदा गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को हटाना चाहती है या नहीं। कहा जाता है कि हेसन और बांगर का आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छा तालमेल था। दोनों पांच साल से अपने-अपने पदों पर थे। फ्रैंचाइजी अब किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो पहले आईपीएल खिताब की तलाश में नए विचार ला सके।