कलेक्टर अंशदीप ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण:कहा सरकार की योजनाओं के अनुसार करेंगे काम, अंतिम छोर पर लाभ पहुंचाना उद्देश्य
श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा है कि वे सरकार की प्रायोरिटीज के हिसाब से काम करेंगे। उनका उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि भविष्य में सरकार जो भी योजनाएं आएं उसे वे सभी के सहयोग से पूरा करें। आम आदमी को लाभ मिलेगा तो इससे वह आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इलाके की समस्याओं के बारे में जाना है। जो भी समस्याएं सामने आएंगी उनके समाधान का प्रयास रहेगा। नशा जिले में बड़ी परेशानी है। इसके समाधान के लिए पूर्व में भी जिला प्रशासन के स्तर पर नाटक और गोष्ठियों का आयोजन किया गया है लेकिन असल में इस समस्या के समाधान के लिए प्रेरणा के साथ-साथ कुछ दबाव बनाना भी जरूरी है। इससे पहले जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट किसी भी जिले का सबसे प्रमुख ऑफिस होता है। यहां अगर आसानी से काम होता है तो यह सभी को फायदा देता है। निरीक्षण के दौरान सभी सैक्शन में इलाके के लोगों के काम आसानी से करवाने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों को कहा गया कि जो काम किया जाना संभव है, उसे करवाने के लिए कर्मचारी प्रयास करें।