Sat. Nov 2nd, 2024

गोवा को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की सीजन की पहली जीत, अर्चना ने किया कमाल

अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन में पुनेरी पलटन ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सोमवार को पुनेरी पलटन ने अर्चना कामथ के शानदार प्रदर्शन के दम पर गोवा चैलेंजर्स को 8-7 से हराया। वर्ल्ड नंबर 159 अर्चना कामथ ने एक रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 39 सुथासिनी सॉवेटाबट को हराकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। कर्नाटक की इस पैडलर ने सुथासिनी के खिलाफ सटीक फोरहैंड खेलकर शुरुआती बढ़त ले ली। अर्चना ने लय नहीं खोई और पहला गेम 11-6 से अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने अपना ए गेम टेबल पर लाने का काम किया और दूसरा गेम 11-8 से जीतकर पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के लिए बराबरी हासिल कर ली। वह तीसरा गेम बेशक 6-11 से हार गईं, लेकिन एक भारी उलटफेर करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जीत पक्की कर ली। गोवा चैलेंजर्स के हरमीत ने मुकाबले के पहले मैच में मानुष का सामना किया और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए तीन मूल्यवान टीम प्वाइंट अर्जित किए। गुजरात के दोनों पैडलर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। 10-10 की बराबरी के बाद गोल्डन प्वाइंट के जरिए पहला गेम 11-10 से हरमीत के पक्ष में गया। दुनिया के 65वें नंबर के खिलाड़ी ने मानुष से शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद दूसरे गेम में अपना हौसला बरकरार रखा। हरमीत ने 11-9 से गेम जीतने से पहले तीन अंकों के अंतर को आसानी से कम कर लिया। तीसरे गेम का निर्णय भी गोल्डन प्वाइंट के माध्यम से किया गया, जहां गोवा चैलेंजर्स के पैडलर ने अपने तेज मोमेंट्स का अच्छा उपयोग किया और जीत दर्ज करके अपने फ्रेंचाइजी को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

मुकाबले के दूसरे मैच में रीथ टेनिसन ने हाना माटेलोवा को 2-1 से हराकर गोवा चैलेंजर्स की बढ़त 5-1 कर दी। चेक गणराज्य की पैडलर पहले गेम में पूरी तरह से हावी रही और उन्होंने रीथ को 11-3 से हराया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की और गोल्डन पॉइंट के जरिए दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में रीथ ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11-3 से जीत दर्ज कर अपनी फ्रेंचाइजी को अहम अंक दिलाए।

मानुष और हाना ने टाई के तीसरे मैच में हरमीत और सुथासिनी सॉवेटाबुट को 3-0 से हराकर पुनेरी पलटन को मुकाबले में वापस ला दिया और स्कोर अंतर को 5-4 कर दिया। मानुष और हाना की जोड़ी मैच पर पूरी तरह से हावी दिखी और उन्होंने पहला गेम गोल्डन पॉइंट के जरिए अपने नाम किया। इसके बाद दोनो ने दूसरा गेम भी 11-3 से जीत लिया। तीसरा गेम भी मानुष और हाना के पक्ष में 11-7 से गया और उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को फिर से बराबरी पर ला दिया।

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी उमर अस्सर सकारात्मक इरादे के साथ अल्वारो रोबल्स के खिलाफ चौथे मैच में उतरे। उन्होंने इसे 2-1 से जीतकर मुकाबला 6-6 पर ला दिया। मिस्र का पैडलर गोल्डन प्वाइंट के कारण पहला गेम हार गया। हालांकि, उन्होंने धमाकेदार वापसी की और सटीक शॉट खेले और रोबल्स को लंबी रैलियों में हराकर दूसरा गेम 11-5 से अपने नाम किया और फिर तीसरा गेम 11-9 से जीत कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *