सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन चैंपियन अल्काराज की जमकर तारीफ की, फेडरर से तुलना करते हुए कही यह बात
कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2023 में अपनी अपार प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन दिखाया। वह 20 वर्षों में ‘बिग 4’ के अलावा विंबलडन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बिग-4 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे। अलकराज ने सर्बिया के जोकोविच के पसंदीदा कोर्ट पर उन्हें हराकर दुनिया को दिखा दिया कि उनमें किसी से भी टक्कर लेने की क्षमता है। इस दशक में बिग-4 का दबदबा रहा है। ऐसे में 20 साल के अल्काराज की जीत से ऐसा लगा कि अब टेनिस नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है। इससे पहले वह 2022 में यूएस ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। ऐसे में इतनी कम उम्र में दो खिताब जीतकर अल्काराज ने सभी को अपना फैन बना दिया है। इस जीत के बाद हर स्पोर्ट्स से उन्हें तारीफ मिल रही है। इनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। सचिन ने ट्वीट कर अल्काराज की जमकर तारीफ की है। अल्काराज की तरह सचिन ने भी काफी कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और युवा होने के दौरान ही दुनिया को अपने क्रिकेटिंग शॉट्स का दीवाना बना दिया था। सचिन ने जोकोविच और अल्काराज के बीच फाइनल के बाद ट्वीट कर लिखा- क्या शानदार फाइनल देखने को मिला! इन दोनों एथलीटों ने शानदार टेनिस का खेल दिखाया! हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं। इतना ही नहीं विंबलडन फाइनल के दौरान अल्काराज की मानसिक मजबूती की भी खूब तारीफ हो रही है। पहले सेट में जोकोविच के हाथों 6-1 से हारने के बाद दूसरे सेट में अल्काराज ने जबरदस्त वापसी की थी और टाई ब्रेकर में यह सेट अपने नाम किया था। साथ ही उन्होंने जोकोविच लगातार 15 टाई ब्रेकर जीतने के रिकॉर्ड को भी रोक दिया था। सचिन ने अल्काराज की तारीफ करते हुए कहा- मैं अब अल्काराज के करियर को अगले 10-12 वर्षों तक फॉलो करने जा रहा हूं, जैसा कि मैंने रोजर फेडरर के साथ किया था। बहुत-बहुत बधाई अल्काराजा तेंदुलकर और फेडरर एक-दूसरे के करियर के पीक पर अच्छे दोस्त हुए करते थे। दोनों एक-दूसरे को उनके खेल में समर्थन करते थे। तेंदुलकर अक्सर टेनिस टूर्नामेंट्स और ग्रैंड स्लैम के दौरान फेडरर का समर्थन करने के लिए मौजूद रहते थे। कई दफा दोनों ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। फेडरर और सचिन दोनों ही दर्शकों के पसंदीदा रहे हैं। वहीं, अल्काराज के साथ भी कुछ ऐसा ही है। विंबलडन फाइनल के दौरान सेंटर कोर्ट पर दर्शक उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे थे और उनके शॉट की तारीफ हो रही थी। इससे पहले सचिन ने जोकोविच की भी खूब तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था- मानसिक मजबूती यानी नोवाक जोकोविच। शरीर के साथ समस्या होने के बावजूद जोकोविच का दिमाग उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जोकोविच क्या खिलाड़ी हैं! अब दोनों खिलाड़ियों के अगस्त में टोरंटो में शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिकन हार्डकोर्ट स्विंग टूर्नामेंट में एक्शन में लौटने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट यूएस ओपन की तैयारी के तौर पर जाना जाता है। यूएस ओपन में अल्काराज जहां टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे, वहीं जोकोविच इस युवा खिलाड़ी को हराकर अपने ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या को बढ़ाना चाहेंगे।