Sat. Nov 2nd, 2024

अनुशासन का पाठ पढ़ाती है प्रार्थना: सीबीईओ

डूंगरपुर| विद्यालय के दैनिक जीवन में अनुशासन का पहला पाठ प्रार्थना सभा से ही शुरू होता है। जो सामुदायिक सहभागिता की ओर अभिप्रेरित करता है। सीबीईओ डूंगरपुर भेमजी खांट ने सोमवार को डूंगरपुर ब्लॉक के राउमावि खेरवाड़ा में निरीक्षण के दौरान आयोजित प्रार्थना सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

विद्यार्थियों को कहा कि प्रार्थना सभा से उदारता, सहनशीलता, अनुशासन तथा मेलजोल के गुणों का विकास होता है। समाचार वाचन व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के नियमित उपयोग से ज्ञान में भी वृद्धि होती है। विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने व समय का उचित सदुपयोग करने की सीख देते हुए गुरुजनों व बड़ों का आदर सम्मान करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य शिल्पा मीणा ने स्वागत किया। सभा को पीईईओ वागदरी व क्षेत्र प्रमुख गजेश जोशी ने भी संबोधित किया। प्रथम सहायक विश्वास कुमार पंड्या ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *