अल्मोड़ा में तीन सड़कें बंद, 12 गांवों के लोगों की दुश्वारी बढ़ी
अल्मोड़ा। जिले में बंद सड़कों की वजह से 12 गांवों के लोग काफी परेशान हैं। तीन सड़कें बंद होने से यहां की चार हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों का गांवों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिले में बारिश के बाद से तीन सड़कें बंद हैं। उडालीखाल-भेल्टागांव, हिनोला-कानेखल पाटी, पैसिया-पीपना-टनल सड़कों पर आवाजाही ठप रहने से 12 से अधिक गांवों का संपर्क कटा है और यहां की चार हजार से अधिक की आबादी परेशान है। हालात यह हैं कि दैनिक जरूरत के सामान का प्रबंध करने के लिए भी उन्हें बदहाल रास्तों और मलबा, बोल्डरों के बीच किसी तरह जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इन्हें खोलकर आवाजाही शुरू करा दी जाएगी। संवाद