Sat. Nov 16th, 2024

अल्मोड़ा में 1.66 करोड़ से सुधरेगी 14 जर्जर विद्यालयों की हालत

जिले में कई विद्यालयों के भवन जर्जर हैं, इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में विद्यार्थी खतरे के बीच पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यार्थियों की इस परेशानी और सुरक्षा को देखते हुए आखिरकार शिक्षा विभाग हरकत में आया है और इनके सुधारीकरण की कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में शिक्षा विभाग 14 विद्यालयों के जर्जर भवनों का कायाकल्प करेगा, जिसकी लागत 1.66 करोड़ होगी। पहली किस्त के तौर पर विभाग को एक करोड़ रुपये मिल चुके हैं। विभाग जल्द ही इन विद्यालयों का सुधारीकरण कर विद्यार्थियों को खतरे से मुक्ति दिलाएगा। संवाद

इन विद्यालयों का होगा सुधारीकरण
अल्मोड़ा। मटेला, असोटा, जाला, घिंघारी, सकनियारी, देवरा, सिराड़, डांगीखोला, फलसीमा, तेपानी, ओलियागांव, विशालकोट, चिनियानौला प्राथमिक और माट उच्च प्राथमिक विद्यालय का सुधारीकरण होगा।

14 विद्यालयों के लिए वार्षिक कार्य योजना के तहत बजट जारी हुआ है। विभाग को 50 प्रतिशत राशि का भुगतान हो गया है। जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
– प्रदीप सिंह बिष्ट, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *