Sat. Nov 2nd, 2024

क्या वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी खेलते रहेंगे अजिंक्य रहाणे? टीम इंडिया से मिला बड़ा अपडेट

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले में हार के बाद अगले संस्करण की शुरुआत जीत के साथ की है. इस समय टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वेस्टइंडीज पहुंची हुई है, जहां सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे का बल्ला शांत रहने से जरूर कुछ लोगों की टेंशन बढ़ गई होगी, लेकिन बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने रहाणे को लेकर अब एक बड़ा बयान दिया है.

टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अपने बयान में उनकी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी जगह लगभग पक्की बता दी है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर के बाद अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है. ऐसे में मध्यक्रम में रहाणे की भूमिका वहां पर काफी अहम साबित होने वाली है.

अजिंक्य रहाणे को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि WTC फाइनल में उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. वह हमेशा से एक बेहतर खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर किया गया था. जब बात तकनीक की आती है तो आपको लगातार इसपर काम करते रहना पड़ता है. रहाणे देर से और शरीर के करीब शॉट खेल रहे हैं. उनकी वापसी के बाद इस चीज ने मुझे काफी प्रभावित किया.

बैटिंग कोच ने आगे कहा कि वह नेट्स पर भी काफी बेहतर दिखाई दे रहे हैं. हमें यह उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका में भी रहाणे का अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साउथ अफ्रीकी पिचों को देखते हुए आपको रहाणे जैसे बल्लेबाजों की जरूरत होती है.

भारतीय टीम में अब तक काफी कम ही ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिनका घरेलू मैदान से अच्छा विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन देखने को मिला है. रहाणे ने भारत में अब तक 32 टेस्ट में लगभग 36 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं विदेशी सरजमीं वह अब तक 52 टेस्ट खेलने के बाद लगभग 40 के औसत से रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं. रहाणे ने अब तक टेस्ट में कुल 12 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 भारत में जबकि 8 घर के बाहर आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *