दीपक का आईआईटी मद्रास में पीएचडी के लिए हुआ चयन
लोहाघाट (चंपावत)। नगर के पास कर्णकरायत के किमोटा गांव के दीपक मुरारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंकिंग के साथ आईआईटी मद्रास में पीएचडी के लिए हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा से ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते आ रहे दीपक की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर कर्णकरायत, दसवीं तक की शिक्षा लोहाघाट के महर्षि विद्या मंदिर, 12वीं तक की कॉन्वेंट स्कूल नई दिल्ली से विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की।
दीपक की शिक्षा के साथ खेलों में भी खासी रुचि रही है। एथलेटिक्स और जिम स्पर्धा में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। वर्ष 2017-18 में एनआई टी. वारंगल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इन्हें पुरस्कार मिल चुका है। दीपक के पिता सुरेश चंद्र मुरारी पूर्व फौजी और माता सावित्री मुरारी गृहिणी हैं