Sat. Nov 16th, 2024

सड़क और सीसी मार्ग के लिए 186.29 लाख आवंटित

चंपावत। जिले में लोक निर्माण विभाग की ओर से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में 186.29 लाख की लागत से सड़कों और सीसी मार्गों को संवारने का कार्य किया जाएगा। विभाग के प्रांतीय खंड चंपावत और लोहाघाट की ओर से विभिन्न स्थानों पर आठ सड़कों और सीसी मार्गों का निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके लिए विभाग को खनिज फाउंडेशन न्यास निधि योजना में 372. 58 लाख के सापेक्ष 186.29 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के ठूलीगाढ़ में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3.359 लाख से पार्किग के समीप बैरियर और टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से जीआईसी चल्थी तक 40.415 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बाराकोट ब्लाक के छंदा के कटार तो से पोखरा तक 11.97 लाख से सीसी मार्ग, रैधांव बैड़ा से लुवाकोट तक 44.105 लाख से मोटर मार्ग सुधारीकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत बिविल में मुख्य सड़क से नरसों तक पहुंच मार्ग का 24.87 लाख से सुधारीकरण कार्य होगा।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि खनन न्यास निधि के तहत ग्राम पंचायत दियूरी के तोक तालका तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 35.145 लाख, कामाज्यूला भनार मोटर मार्ग में दीवारों क निर्माण के लिए 13.775, ग्राम पंचायत निडिल में मुख्य सडक से प्राथमिक पाठशाला, गौराखल और जूनियर हाईस्कूल की ओर टाइल मार्ग निर्माण कार्य के लिए 12.415 लाख आवंटित कर दिए है।

भनार में बनेगा जन मिलन केंद्र
चंपावत। खनन न्यास निधि में बाराकोट विकासखंड को चालू वित्तीय वर्ष में 25.80 लाख आवंटित किए गए हैं। इसमें बौतड़ी के रामेश्वर में तीन लाख से टिनशेड निर्माण, लुवाकाट में तीन लाख से सीसी मार्ग, भनार में छह लाख से जन मिलन केंद्र, तीन लाख से बौतड़ी से रामेश्वर तक सीसी मार्ग, तीन लाख भनार-सुगरखाल के साथ ही बौतड़ी और लुवाकोट में खेल मैदान के लिए 4.80 लाख आवंटित कर दिए गए है।

खनन न्यास निधि से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि से तत्काल कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय पर पूर्ण गुणवत्ता से कार्य किए जाएं।
– नरेंद्र सिंह भंडारी, डीएम, चंपावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *