Tue. Apr 29th, 2025

MCL 2023: ऑरोन फिंच की टीम के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन समेत फुल डिटेल्स

मेजर क्रिकेट लीग के आठवें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के सामने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन हैं. जबकि ऑरोन फिंच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई करेंगे. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला ग्रैंड पैरी स्टेडियम डलास में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय समयनुसार मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. सुनील नरेन की अगुवाई वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को सीजन की पहली जीत की तलाश है.

अब तक लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 2 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को पहले मुकाबले में जीत मिली, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पर है. जबकि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पांचवें नंबर पर काबिज है. फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुर किंग्स 3 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, रिले रोसौव, नितीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा ​​(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, लॉकी फर्ग्यूसन और अली खान

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फिन एलन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच (कप्तान), कोरी एंडरसन, शादाब खान, तजिंदर ढिल्लन, चैतन्य बिश्नोई, कार्मि ले रूक्स, हारिस राउफ, लियाम प्लंकेट

कहां और कैसे देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग?

मेजर क्रिकेट लीग के मीडिया राइट्स Viacom18 के पास है. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर होगी. इसके अलावा फैंस इस टूर्नामेंट के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *