आपदा प्रभावित उंनियां गांव का सर्वे करेंगे भू वैज्ञानिक
बागेश्वर। आपदा की चपेट में आए हिमालयी क्षेत्र के गांव उंनियां का भू-वैज्ञानिक सर्वे करेंगे। एसडीएम मोनिका ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जल्द एसडीएम डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। बीते शनिवार रात उंनियां गांव के लोगों के लिए आफत लेकर आई। अतिवृष्टि से गांव की पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी दरकने से मलबा और पानी गांव की जमीन को चीरता हुआ गांव की सरहद तक आ पहुंचा। गनीमत रही कि मलबा उंनियां गांव के मकानों से कुछ दूरी से निकल गया। भूस्खलन से एक मकान के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। गांव के आठ अन्य परिवार भी जमीन दरकने से चिंतित हैं।अतिवृष्टि से हुई तबाही की जानकारी मिलने के बाद डीएम अनुराधा पाल के निर्देश पर कपकोट की एसडीएम मोनिका रविवार को एसडीआरएफ, राजस्व विभाग की टीम के साथ कपकोट से 36 किमी की दूरी पर स्थित उंनियां गांव पहुंचीं। उन्होंने गांव के हालात का जायजा लिया। गांव के लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए। रविवार देर शाम यह दल कपकोट लौटा।
एसडीएम मोनिका ने बताया कि दरकी पहाड़ी उंनियां गांव से ऊपर है। शनिवार के भूस्खलन से एक मकान खतरे की जद में आया है। पूर्व में उत्पन्न खतरे को देखते हुए यह मकान खाली पड़ा था। मकान स्वामी परिवार सहित अन्यत्र शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने पहले भी गांव में भूस्खलन होने, जमीन दरकने की सूचना उन्हें दी। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जा रही है। गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के बाद गांव की सुरक्षा के साथ ही अन्य फैसले लिए जाएंगे।