अक्तूबर-नवंबर माह में होगा सेमिनार
ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंट्रल हिमालय की वर्चुअल हुई बैठक में समिति के सदस्यों ने अक्तूबर-नवंबर माह में सेमिनार करने का निर्णय लिया। सेमिनार में हिमालय से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
सोसाइटी अध्यक्ष व केंद्रीय विवि एनएचबी पौड़ी परिसर की भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता रूडोला ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार नौ सितंबर को हिमालय दिवस व 11 दिसंबर को पर्वत दिवस मनाने पर विचार किया गया। इस दौरान प्रोफेसर जीवन सिंह रावत ने 15 नवंबर को जीआईएस दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें सभी सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पारित किया। इस दौरान सोसाइटी के सेमिनार को लेकर चर्चा हुई जिसे अक्तूबर-नवंबर माह में आयोजित करने पर सहमति बनी। कहा कि इसके लिए एक समिति का भी जल्द गठन किया जाएगा। बैठक में सोसाइटी उपाध्यक्ष डॉ. राजेश भट्ट, प्रो. डीडी चोनियाल, प्रो. वीपी सती, वीआर पंत, प्रो. एमएस नेगी, डा. अर्चना नौटियाल, डॉ. मंजू भंडारी, रियाज मौजूद रहे।