कृषक साथी योजना की बैठक में 12 आवेदनों में से 5 आवेदन स्वीकृत किए
कुम्हेर कस्बे की कृषि उपज मंडी में राजीव गांधी कृषक साथी योजना की बैठक कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मीना मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई। कृषि उपज मंडी की राजीव गांधी कृषक साथी योजना की बैठक में उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा, कृषि उपज मंडी के सचिव कौशल किशोर शर्मा मौजूद थे।
राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर मृत्यु एवं घायल होने की दशा में आश्रितों के कुल 12 ऑनलाइन आवेदनों का निस्तारण किया गया। 12 आवेदनों में से 5 आवेदन स्वीकृत किए गए। दो आवेदन एफएसएल रिपोर्ट के अभाव में लंबित एवं पांच आवेदन जांच के दौरान अपात्र पाए गए।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजना चलाई है जिसमें मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस मौके पर मंडी समिति के विकास, जगत, जितेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद थे। कुम्हेर. कृषि उपज मंडी की बैठक में मौजूद मंडी के अधिकारी एवं अध्यक्ष।