झमाझम बारिश के बीच वन, उद्यान और ग्रामीणों ने रोपे पौधे
गरुड़ (बागेश्वर)। झमाझम बारिश के बीच वन, उद्यान विभाग और ग्रामीणों ने पौध रोपण किया। ग्राम पंचायत पचना के प्रधान प्रकाश कोहली के निर्देशन में मनरेगा के तहत मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम शुरु हुआ। ग्राम प्रधान ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत गांव की बंजर जमीन पर पांच हजार पौध रोपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोपित पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी गांव के हर परिवार के मुखिया को दी गई है। जैसर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान चंपा पांडे के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। पौध रोपण में बेरोजगार संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडे आदि भागीदारी की। वन रेंजर बैजनाथ सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जुलाई भर पौधे रोपे जाएंगे।