Sun. Nov 24th, 2024

निर्वाचन विभाग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम:मतदाताओं का किया जागरुक, निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताया

टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के बिराई माता के पास स्थित राजकीय कॉलेज में आज आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चरण सिंह मीणा और ELC प्रभारी डॉक्टर चंदनमल शर्मा ने बताया कि आज छात्र छात्राओं को मतदान की प्रेरणा और निर्वाचन प्रक्रिया समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विस्तार से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इस दौरान डॉ. उदय राज मीणा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 वर्ष पूर्ण करने पर हमारे स्थानीय बीएलओ से मिलकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ चरण सिंह मीणा ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं और मतदान प्रक्रिया की तैयारी उत्सव और त्योहारों की तरह करें।उन्होंने कहा कि मतदान हमें अवश्य करना चाहिए। हमें त्यौहारों की तरह मतदान का उत्सव को मनाना चाहिए।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर गोविंद शरण शर्मा, लखन बाई, सुनीता मीणा, श्यामसुंदर, मोती सहित छात्र-छात्राएं व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed