बंद सड़कों को तत्काल खोलें संबंधित महकमे: सांसद
बागेश्वर। सांसद अजय टम्टा ने सड़क से जुड़े महकमों के अधिकारियों को आपदा काल में बंद सड़कों पर तत्परता से यातायात बहाल करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने वॉप्कोस के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए वॉप्कोस को किसी भी सड़क का काम न देने के संबंध में शासन को पत्र भेजने के निर्देश सीडीओ रमेश चंद्र तिवारी को दिए। कपकोट के विधायक सुरेश गढि़या ने सड़क निर्माण महकमों की कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी जताई। कहा कि पूर्व में भी बंद स्क्रबर, निकास नालियों को खोलने के लिए कहा गया, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मंगलवार को विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए सांसद टम्टा ने पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को पांच वर्ष पूर्व बन चुकी सड़कों को लोनिवि को हस्तांतरण करने के निर्देश दिए। हस्तांतरित सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना आदि की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, गोविंद सिंह दानू, डीएम अनुराधा पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट और विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे