Sat. Nov 16th, 2024

मनसा देवी पहाड़ी का कराया जाएगी ट्रीटमेंट : डीएम

हरिद्वार, भारी वर्षा के चलते मनसा देवी पहाड़ी से बहकर आया मलबा विष्णु घाट, मोती बाजार, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में परेशानी का सबब बन गया है। नगर निगम की टीम पूरे दिन मलबा समेटने में जुटी रही। इधर, मंगलवार शाम जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने विष्णु घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भूरे की खोल, अपर रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मनसा देवी पहाड़ी के ट्रीटमेंट की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने भीमगोड़ा रेलवे टनल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। जहां भारी वर्षा के चलते रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग लक्सर डिवीजन के मोहम्मदपुर बुजुर्ग में तटबंध का निरीक्षण किया।

वहीं, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने भी नगर निगम के अधिशासी अभियंता को समस्या से स्थायी निजात दिलाने को कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। वर्षा के चलते घंटों गुल रही बिजली: भारी वर्षा के चलते शहर और देहात क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। गुरुकुल फीडर में पानी आने से इससे पोषित जमालपुर कलां आदि क्षेत्र में तड़के तीन बजे गई बिजली दोपहर एक बजे के बाद आई।

ज्वालापुर की प्रथम सब डिवीजन से पोषित टिहरी विस्थापित, पीएसी, शिवालिक नगर, टेलीफोन एक्सचेंज और गंगानगर आदि क्षेत्रों की बिजली तड़के तीन बजे से सुबह दस बजे तक गायब रही। इससे ज्वालापुर के हज्जाबान, कस्साबान, पांवधोई समेत दर्जनभर से अधिक मोहल्ले के लोगों के साथ व्यावसायिक कार्यां में परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 18 से 21 जुलाई तक जिले में भारी वर्षा का रेड और यलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी महकमों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मरम्मत कार्य के चलते मां मनसा देवी रोपवे का संचालन 19 से 21 व मां चंडी देवी रोपवे का संचालन 24 से 27 जुलाई तक बंद रहेगा। जीएम मनोज डोभाल ने बताया कि इस दौरान अर्द्धवार्षिक रखरखाव का कार्य कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *