रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज के पहले मैच में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ भी की है. रोहित का कहना है कि पिच और कंडीशन को देखकर प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा.
रोहित का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव नहीं होगा. रोहित ने कहा, ”हमें डोमिनिका में पिच और कंडीशन के बारे में अच्छे से जानकारी थी. यहां बारिश को लेकर क्लियरिटी नहीं है. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव होगा. लेकिन यहां की कंडीशन और पिच को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.
रोहित ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा, ”आज या कल, बदलाव जरूर होता है. लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है. इसलिए उनकी टीम में क्या भूमिका रहेगी यह भी स्पष्ट किया जाता है. इसके बाद उन पर होता है कि वे कैसे तैयारी करते हैं और कैसे परफॉर्म करते हैं.
गौरतलब है कि भारत ने पहले टेस्ट में 421 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया था. जबकि रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाकर ढेर हो गई थी.