Sat. Nov 16th, 2024

सीवर लाइन से वंचित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर करें कार्य : महर

पिथौरागढ़। नगर में सीवर और पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए विधायक मयूख महर ने मंगलवार को नगर के एक होटल में जल निगम, जल संस्थान नगर पालिका और सभासदों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जल निगम को सीवर लाइन से वंचित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने और जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि नगर के सिनेमा लाइन, कृष्णापुरी, चिमस्यानौला, सरस्वती विहार, मल्ली जाखनी और पवन विहार काॅलोनी सीवर लाइन से वंचित है। इससे सैकड़ों परिवारों के सामने सीवरेज प्रमुख समस्या बन गई है। विधायक ने जल निगम के ईई आरएस धर्मशक्तू को वंचित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।

विधायक ने जल संस्थान के ईई को पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए लीकेज की समस्या को ठीक करने को कहा। पेयजल योजना से वंचित क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने नगर पालिका से नगर के विकास में जल निगम और जल संस्थान को सहयोग करने को कहा। बैठक में सभासद पवन महरा, सभासद अनिल जोशी, चंद्रशेखर मखौलिया, भावना नगरकोटी, कमल सूंठा, कमल पांडे, जनमंच के संयोजन भगवान रावत, रविंद्र बिष्ट, पवन पाटनी, गणेश सौन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *