Sun. Nov 24th, 2024

ENG vs AUS Test: इंग्लैंड में 22 साल बाद एशेज जीतने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ही दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अनुभवी डेविड वॉर्नर पर दांव लगाने जा रहा है। वहीं इंग्लैंड दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सेवाएं लेगा। ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है, लेकिन पिछले हेडिंग्ले टेस्ट में उसे तीन विकेट से हार मिली है। ओल्ड टे्रफर्ड में ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो 2001 के बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने की उपलब्धि हासिल करेगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाकर ओवल में होने वाले निर्णायक टेस्ट को रोमांचक बनाने की होगी। इंग्लैंड अंतिम बार एशेज 2015 में जीता था। 2019 की इंग्लैंड में हुई सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। इसके हीरो भी बेन स्टोक्स थे। उनकी हेडिंग्ले में खेली गई नाबाद 135 रन की पारी बदौलत इंग्लैंड ने एक विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। यह इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत थी। स्टोक्स ने जैक लीच के साथ अंतिम विकेट के लिए 73 रन जोड़े थे, जिसमें लीच का योगदान 1 रन था। 2019 में भी चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में हुआ था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी कर इसे जीता था। इस बार भी इंग्लैंड हेडिंग्ले में जीतकर आ रहा है और चौथा टेस्ट ओल्ड टे्रफर्ड में हो रहा है। देखने वाली बात यह होगी इस बार बाजी किसके हाथ लगेगी।

वॉर्नर बीते दो दिन से स्लिप में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। कमिंस कहते हैं कि उन्होंने लॉड्र्स में अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि पिछले टेस्ट में वह हमारी उम्मीदों के मुुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। वॉर्नर की दिक्कत स्टुअर्ट ब्रॉड बन गए हैं। उन्हें ब्रॉड ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 17 बार आउट किया है। बीते दो साल में वॉर्नर का 23 टेस्ट मैच में औसत 28.17 रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया गया दोहरा शतक भी शामिल है।

कमिंस पुराने जमाने के कप्तानों की तरह: पोटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने पैट कमिंस को पुराने जमाने का कप्तान बताया है, जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की तुलना उन्होंने एक ऐसे कप्तान से की है जो प्रत्येक गेंद पर कुछ न कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास करते रहते हैं। दोनों अलग तरह के कप्तान हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्राउली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed