Sat. Nov 2nd, 2024

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया बदलाव, यह ऑलराउंडर त्रिनिदाद में कर सकता है डेब्यू

वेस्टइंडीज ने गुरुवार से त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है। उसने बल्लेबाजी ऑलराउंडर रेमन रीफर को बाहर कर दिया। रीफर के स्थान पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के लिए सात एकदिवसीय और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले सिंक्लेयर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है।  डोमिनिका में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी के अंतर से हार के बाद वेस्टइंडीज ने सिंक्लेयर को रीफर की जगह शामिल करके टीम में एकमात्र बदलाव किया है। रीफर हालांकि चोटिल खिलाड़ी के कवर के रूप में टीम के साथ रहेंगे। सिंक्लेयर इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ए के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। वह जिम्बाब्वे में आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे

वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। पहले टेस्ट के दौरान छाती के संक्रमण से परेशान रहे ऑफ स्पिनर रहकीम कार्नवॉल को टीम में बरकरार रखा गया है। यह देखना होगा कि पहले टेस्ट में स्पिन की अनुकूल पिच के बाद वेस्टइंडीज दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए किस तरह की पिच तैयार करता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा 100वां टेस्ट
रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में स्पिन का जादू चलाते हुए मैच में 12 विकेट चटकाए जबकि रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए जिससे मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गया। यह मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट भी होगा।

दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कार्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *