Sat. Nov 2nd, 2024

500वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, सचिन के क्लब में होंगे शामिल; अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (20 जुलाई) से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं। कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे। धोनी 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ 509 मैच खेले थे।

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश मैच
सचिन तेंदुलकर भारत 664
महेला जयवर्धने श्रीलंका 652
कुमार संगकारा श्रीलंका 594
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 586
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 560
महेंद्र सिंह धोनी भारत 538
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 524
जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका 519
राहुल द्रविड़ भारत 509
कुंबले से आगे निकल सकते हैं अश्विन
अश्विन ने पिछले मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली थी। त्रिनिदाद में अगर वह दो पारियों में से एक पारी में भी अगर पांच विकेट से ज्यादा ले लेते हैं तो वह कुंबले से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व कप्तान कुंबले के भारत-वेस्टइंडीज मैच में 74 विकेट हैं। अश्विन के 72 विकेट हैं। उन्हें पूर्व दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
कपिल देव 89
मैल्कम मॉर्शल 76
अनिल कुंबले 74
रविचंद्रन अश्विन 72
श्रीनिवास वेंकटराघवन 68
कुंबले को इस मामले में भी पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 34 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस मामले में वह श्रीलंका के रंगना हेराथ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। अगर वह त्रिनिदाद में एक भी पारी में अगर पांच विकेट या उससे अधिक विकेट ले लेते हैं तो कुंबले की बराबरी कर लेंगे।टेस्ट में सर्वाधिक पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज देश पारी में 5+ विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 67
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 37
रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड 36
अनिल कुंबले भारत 35
रविचंद्रन अश्विन भारत 34
रंगना हेराथ श्रीलंका 34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *