मेयर ने अफसरों को तलब कर एनएच का किया निरीक्षण
बीते दिनों बारिश से हरिद्वार राजमार्ग स्थित पुरानी चुंगी में जलभराव होने से कुछ लोगों के गिरने की जानकारी मिलने पर नगर निगम मेयर अनीता ममगाई ने स्थलीय निरीक्षण किया। मेयर ने एनएच और जल संस्थान के अधिकारियों को तलब किया। अधिकारियों ने 15 सितंबर तक आधा-अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बुधवार को निरीक्षण करने पहुंची मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि एनएच विभाग की ओर से हरिद्वार राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए की कई जगह खुदाई की है। जल संस्थान के क्षतिग्रस्त सीवर चैंबरों से दुर्गंध उठ रही है। बीते मंगलवार को ज्योति विशेष विद्यालय के समीप लोग गिरकर चोटिल हुए। मेयर ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करवाया जाए। जल संस्थान में मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, मनीष सेमवाल सचिव प्रशासन, एनएच अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, यशवीर अधीक्षण अभियंता, एचके बंसल एसडीओ आदि शामिल रहे।