Sat. May 24th, 2025

एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए अगस्त में शुरू होगी प्रवेश प्रकिया

मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर ली हैं। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 85 फीसदी सीटें राज्य कोटे और अखिल भारतीय कोटे की 15 फीसदी सीटें निर्धारित हैं।

प्राचार्य डाॅ. सीएमएस रावत ने बताया कि नीट ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। अब अगस्त माह एमबीबीएस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कहा कि मेडिकल कालेज में 85 फीसदी सीटें राज्य कोटे की हैं जबकि 15 फीसदी सीटें अखिल भारतीय कोटे की हैं। प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कालेज में पीजी की 50 सीटें हैं।

पांच विभागों में पीजी की 12 सीटों पर होगा प्रवेश

मेडिकल काॅलेज के पांच विभागों में जल्द ही पीजी की 12 सीटों पर प्रवेश होंगे। प्राचार्य डॉ. रावत ने बताया कि काॅलेज में नए सत्र से पांच विभागों में पीजी कोर्स शुरू होंगे। इनमें मेडिसिन, निश्चेतक व हड्डी रोग विभाग में 2-2 और सर्जरी व त्वचा रोग विभाग में 3-3 सीटों पर प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि काॅलेज से पीजी करने वाले डाॅक्टरों को एक साल मेडिकल काॅलेज व एक साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सेवा देना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *