तीन जगह होंगे सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल
चंपावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के आठ से 14 वर्ष आयु तक के खिलाडि़यों के चयन के लिए ट्रायल 22 जुलाई से शुरू होंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि 22 से 25 जुलाई तक चंपावत जिले के तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में छह आयु श्रेणी में ट्रायल होंगे। चंपावत में ट्रायल गोरलचौड़ मैदान, टनकपुर में स्टेडियम और लोहाघाट में जीआईसी के खेल मैदान में होंगे। 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चंपावत और लोहाघाट विकासखंड स्तर के ट्रायल होंगे। ट्रायल 8 से 9, 9 से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष की श्रेणी में होंगे। जिले में हर श्रेणी में चयनित 25 लड़के और 25 लड़कियों को डेढ़ हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रतियोगिता संपन्न कराने का दायित्व जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोरा, ब्लॉक समन्वयक चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, कविता नेगी, मनोज कलौनी, नंद राम, ललित कुमार, ममता बिष्ट, कल्पना आर्य आदि के जिम्मे होगा