विधायक ने वन सरपंचों के साथ ईको पार्क में रोपे पौधे
क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने वन सरपंचों और वन विभाग के साथ मिलकर ईको पार्क थानो और वन पंचायत धारकोट में पीपल, बरगद, बेल, आंवला, हरड बहेडा आदि विभिन्न प्रजातियों का पौधों का रोपण किया गया।
विधायक ने कहा कि हरेला पर्व उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं। रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि थानो रेंज की ओर से अब तक विभिन्न प्रजाति के लगभग 8000 पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, दीवान सिंह रावत, ग्राम प्रधान थानो बबीता, ग्राम प्रधान रामनगर डांडा रवीन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान कुडियाल महेश कुकरेती, अनिल तीर्थवाल, गीतान्जली, बलवंत सिंह रावत, चन्द्रप्रकाश तिवाड़ी, पदम सिंह पंवार, जीएस रावत, सतीश चन्द पोखरियाल, अनूप कंडारी, राकेश कंडवाल, मंशाराम गौड, भरत सिंह पंवार, अशोक नेगी आदि मौजूद रहे।