समग्र शिक्षा में 6455.19 लाख स्वीकृत, 841.40 लाख मिले
अल्मोड़ा। समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना (एमडीएम) के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 64,55,19,000 रुपये का बजट विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत हुआ है। इसके सापेक्ष जिले को कुल 8,41,40,000 रुपये मिले हैं। डीएम विनीत तोमर ने बजट को निर्धारित कार्यों में खर्च करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। कलक्ट्रेट में हुई समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना के तहत हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम विनीत तोमर ने वार्षिक बजट को अनुमोदित किया। कहा कि बजट का व्यय निर्धारित कार्यों में ही करना होगा। उन्होंने जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत छात्र संख्या और निजी विद्यालयों में मानकानुसार प्रवेश की जानकारी ली।
उन्होंने आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश का कोटा पूरा करने के लिए समिति का गठन कर इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। सीईओ हेमलता भट्ट ने बताया कि जिले में समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत और मिले बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8,41,40,000 रुपये के सापेक्ष 5,04,44,000 रुपये विभिन्न गतिविधियों में खर्च किए गए हैं। डीएम ने पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को मानक के अनुसार आहार देने के लिए कहा। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत, डीईओ बेसिक अत्रेश सयाना, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।