सीमांत मंच जीआईसी में इंटर विज्ञान वर्ग को मिली मंजूरी
चंपावत। जिले के सीमांत राजकीय इंटर कॉलेज मंच में चालू शिक्षा सत्र से इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जीआईसी मंच में माध्यमिक कक्षाओं के संचालन के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं के पद सृजित किए गए है। इस संबंध में शासन के सचिव रघुनाथन ने शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जीआईसी मंच में इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित किए जाने की घोषणा की थी। जिसके अनुरूप जल्द ही विभाग की ओर से नवसृजित पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती की जाएगी। मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप जीआईसी मंच में इसी शिक्षा सत्र से विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, जीआईसी मंच में विज्ञान वर्ग में प्रवक्ताओं के पदों के सृजन को लेकर अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है। सामाजिक कार्यकर्ता शेर सिंह महर, पूर्व बीडीसी सदस्य बची सिंह, दलीप सिंह, राहुल सिंह महर, जानकी देवी, गोविंद सिंह, कैलाश सिंह, हीरा सिंह आदि ने खुशी का इजहार किया है।