Sat. Nov 2nd, 2024

FIFA Women’s World Cup 2023: आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे सह-मेजबानी

फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के इतिहास का यह 9वां संस्करण है और इसे पहले बार 2 देश मिलकर आयोजित कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पूरे 1 महीने तक विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड का आयोजन करेंगे. 20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में होगा.

इस मुकाबले के अलावा पहले दिन का दूसरा मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में ईडन पार्क में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कम से कम 50 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी तक न्यूजीलैंड ने एक बार भी विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. इस साल भी उसने खेले 9 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है.

पहली बार ले रहीं 32 हिस्सा, प्राइज मनी में तीन गुना वृद्धि

विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 32 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पहली आयरलैंड की टीम खेलते हुए दिखाई देगी. इन टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगे, जहां से नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में कुल 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जायेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे.

इस बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को पिछली बार के मुकाबले 3 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी. इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लगभग 86 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं साल 2019 में टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 30 मिलियन डॉलर थी जो इस बार 110 मिलियन डॉलर के करीब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *