कौशल विकास के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी
घनसाली (टिहरी)। स्पेशल कंपोनेंट प्लॉन (एससीपी) योजना के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्र के 35 अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों का तीन माह का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू हो गया है। विधायक शक्ति लाल शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि तकनीकी युग में बगैर कंप्यूटर ज्ञान के आगे बढ़ना संभव नहीं है। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि तीन माह के प्रशिक्षण में क्षेत्र के 35 प्रतिभागियों को एमएस ऑफिस और इंटरनेट की जानकारी दी जाएगी। कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी युवाओं को कौशल विकास के रूप में निखारकर उन्हें क्षमतावान बनाया जाए। इस मौके पर सेमल्थ के ग्राम प्रधान सुधीर नौटियाल, भाजपा महामंत्री राजीव गुसाईं, भगवती प्रसाद नौटियाल, उत्तम, चिंरजीव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल उपस्थित रहे।