क्रियात्मक अनुसंधान पर कार्यशाला आयोजित
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के बीएड विभाग में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के तत्वावधान में क्रियात्मक अनुसंधान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ विपिन चौहान ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षण से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। छात्रों से सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि एक्शन रिसर्च (क्रियात्मक अनुसंधान) के मुख्यत: चार बिंदु हमें ध्यान में रखने चाहिए। जिसमें योजना, कार्य, अवलोकन, चिंतन शामिल है।बीएड विभागाध्यक्षा डॉ. रुचि बहुखंडी ने बताया कि किस प्रकार हम क्रियात्मक अनुसंधान के माध्यम से विद्यालयी स्तर के छात्रों की व्यक्तिगत और अधिगम संबंधी समस्याओं का आसानी से समाधान कर सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जीआर सेमवाल, प्रोफेसर डॉ. आरएस गंगवार, प्रिंसी कर्णवाल, कविता बडोला, दीपमाला, जेपी नौगाई, अभिषेक गौड़, विमल डबराल आदि मौजूद रहे।