वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
बागेश्वर/गरुड़। सुमित्रानंदन पंत डिग्री कॉलेज गरुड़ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डीएम अनुराधा पाल ने विद्यार्थियों से मनोयोग से पढ़ने के लिए कहा और स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डीएम ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के दौरान अपने कॅरिअर का लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय युवाओं को स्वरोजगार अपनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। स्वरोजगार करने वाले युवा भविष्य में कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं। छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, हिंदी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोहा।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर कांडा डिग्री कॉलेज की डॉ. मधुलिका पाठक, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. अंजलि पुनेरा, डॉ. लता आर्या, डॉ. शेर राम टम्टा, छात्र संघ अध्यक्ष विक्की कांडपाल, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।