आयुर्वेदिक चिकित्सालय में संचालित हों डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम
कोटद्वार। नागरिक मंच ने सिमलचौड़ स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर को आयुष शिक्षा के अंतर्गत शामिल कर यहां डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम संचालित करने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट ने इस संबंध में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा कि निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड ने विगत 23 मई को आयुर्वेदिक चिकित्सालय की समस्त चल अचल संपत्ति, सामग्री को आयुष शिक्षा के तहत करते हुए हस्तांतरण के आदेश निर्गत किए हैं। ज्ञापन में उन्होंने उक्त आदेश के क्रम में चिकित्सालय में विभिन्न डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम संचालित करने की मांग की है। संवाद